– मामला सकलडीहा कोतवाली थाना क्षेत्र का, पीड़ितों ने किसी तरह बचाई जान
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली थाना क्षेत्र के तेनुवट गांव में देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। गांव में काम कर रही एक जेसीबी मशीन के संचालक और ड्राइवर पर दर्जनों की संख्या में पहुंचे दबंगों ने अचानक हमला कर दिया। दबंगों ने लोहे की रॉड, लाठी और डंडों से दोनों को बुरी तरह पीटा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हमला बिना किसी पूर्व विवाद के अचानक हुआ, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जेसीबी के संचालक और ड्राइवर किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे और सकलडीहा कोतवाली पहुंचकर पुलिस को आपबीती सुनाई।
हमलावरों की दबंगई का आलम यह रहा कि उन्होंने न सिर्फ लोगों को पीटा, बल्कि जेसीबी मशीन और एक मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
घायलों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं, सकलडीहा पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और गांव में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।