23 C
Lucknow
Thursday, November 14, 2024

मारपीट के दौरान चालक पर गिरा यात्री, अनियंत्रित होकर पलट गई 100 यात्रियों से भरी डबल डेकर बस

Must read

लखनऊ। गोंडा-लखनऊ हाइवे पर कटरा शहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप बुधवार सुबह अनियंत्रित होकर डबल डेकर बस (Double Decker Bus) पलटने से चीख-पुकार मच गई। इस दौरान ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में 6 यात्री जख्मी हो गये, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायलों को गोंडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

बुधवार की सुबह करीब आठ बजे लखनऊ गोंडा हाईवे पर दिल्ली से करीब 100 यात्रियों को लेकर गोंडा आ रही डबल डेकर प्राइवेट बस (Double Decker Bus) कटरा शहबाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई।

इस दौरान यात्री उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐली-परसौली निवासी लल्लू (30) व मनोज की पत्नी नीलम (25), उमरी बेगमगंज के चंद्रप्रकाश पाठक (36), परसपुर थाना क्षेत्र के पूरे गजराज निवासी बृजराज शुक्ला (72), कौड़िया निवासी सगे भाई जीवनलाल (26) व मिंटू (18) घायल हो गए। इनमें बृजलाल और चंद्रप्रकाश की हालत गंभीर बताई जा रही है। सीएचसी करनैलगंज में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गोंडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। कोतवाल श्रीधर पाठक ने बताया कि बस चालक व खलासी मौके से फरार हो गया। वहीं घटना के कारणों को पता लगाया जा रहा है।

मारपीट के बाद अनियंत्रित बस पलटी

यात्रियों के मुताबिक, स्थानीय निवासी पांच यात्री जहांगीरवा रेलवे क्रॉसिंग के पास उतरने की जिद कर रहे थे। बस के कर्मचारियों ने उन्हें करनैलगंज में उतारने की बात कही। इसी बात को लेकर परिचालक और यात्रियों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट के दौरान एक व्यक्ति चालक के ऊपर गिर गया। जिससे चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई। हालांकि, बहुत बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

हादसे से बाद मची चीख-पुकार

हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। सुबह-सुबह डबल डेकर बस में यात्री आराम से बैठे हुए थे। बस विवाद के बाद पलटने से चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में पहुंचे ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया। इस दौरान यात्रियों की आंखों में दहशत नजर आई। वहीं, यात्री एक दूसरे से कुशलक्षेम पूछते रहे। आसपास के गांवों के लोग पहुंच गए और राहत व बचाव में लगे रहे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article