उत्तराखंड के प्रमुख चारधामों में शामिल बद्रीनाथ धाम के कपाट आज पूरे विधि-विधान और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कपाट खुलते ही मंदिर परिसर में “जय बद्री विशाल” के जयघोष गूंजने लगे और हजारों श्रद्धालुओं की आस्था उमड़ पड़ी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थयात्रियों का स्वागत करते हुए कहा, “भगवान बद्रीविशाल से प्रार्थना करता हूं कि सभी की यात्रा मंगलमय हो और किसी को कोई कष्ट न हो।” उन्होंने यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए।
गौरतलब है कि इस वर्ष चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचने की संभावना है। शासन ने सुरक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन को लेकर व्यापक तैयारी की है।