फर्रुखाबाद। बढ़पुर शहर क्षेत्र में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रताप ने अपनी टीम के साथ एक व्यापक दूध विक्रेता जांच अभियान चलाया। इस दौरान शहर के कई इलाकों में साइकिल और बाइक से दूध बेचने वाले विक्रेताओं के यहां छापेमारी की गई और कई स्थानों से दूध के नमूने लिए गए। इस कार्रवाई के बाद दूध विक्रेताओं में हड़कंप मच गया और कई लोग मौके पर भागते भी नजर आए।
अक्षय प्रताप ने बताया कि यह कार्रवाई जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर आगामी त्योहारों को देखते हुए की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को शुद्ध और सुरक्षित दूध उपलब्ध कराना और बाजार में दूध में होने वाली मिलावट को रोकना है। उन्होंने कहा कि विभाग समय-समय पर ऐसी छापेमारी करता रहेगा ताकि लोग स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद पा सकें।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि एक दूधिया ने ब्रांडेड कंपनी के दूध के पैकेट फाड़कर उसमें पानी मिलाया। इस घटना के बाद विभाग ने मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए विशेष सतर्कता बढ़ा दी है।
अक्षय प्रताप ने जनता से अपील की कि दूध खरीदते समय पैकेट की सीलिंग और गुणवत्ता को जरूर जांचें। यदि किसी को किसी भी प्रकार की मिलावट या संदिग्ध दूध मिले, तो तुरंत विभाग को इसकी सूचना दें। उन्होंने कहा कि विभाग इस दिशा में लगातार कार्रवाई करता रहेगा और लोगों को शुद्ध दूध उपलब्ध कराने के लिए कठोर कदम उठाएगा।