फ्रांस: अक्सर पति पत्नी के झगड़े तो आपने देखे होंगे ठीक वैसा ही झगड़ा फ्रांस (French) के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (President Emmanuel Macron) और उनकी पत्नी के बीच देखने को मिला। इस झगड़े में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पत्नी से मुक्का खाते हुए वीडियो में दिख रहे है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खबरों के मुताबिक, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपनी पत्नी ब्रिगिट के साथ वियतनाम दौरे पर पहुंचे थे लेकिन इन दोनों के विमान से नीचे उतरने से पहले झड़प हो गई। वहीं इसी बीच अचानक विमान का दरवाजा खुला तो देखा गया कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के मुंह पर तेजी से हाथ मारा गया। ऐसा लग रहा है कि मैक्रों को पत्नी ब्रिगिट ने थप्पड़ जड़ा हो।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पत्नी के बीच हुआ झगड़ा सार्वजनिक रूप से सामने आने के बाद से दोनों सबके सामने शर्मसार हुए है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि, पत्नी का हाथ मुंह पर पड़ने और धकेले जाने के बाद मैक्रों हाथ हिलाने के बाद तुरंत अंदर की ओर चले गए। वह कुछ देर बाद मुंह पर हाथ लगाते हुए विमान से बाहर की तरफ निकले तो इस दौरान मैक्रों ने पत्नी ब्रिगिट को फिर से साथ लेने की कोशिश की।
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को पत्नी का हाथ पकड़े बिना ही विमान से नीचे उतरना पड़ा। खैर इतना सब कुछ के बाद भी इमैनुएल मैक्रों लगातार नॉर्मल बिहेव करने की कोशिश करते रहे! जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो। मगर पत्नी ब्रिगिट की नाराजगी यहां भी सबके सामने आई। फिलहाल वेस्टर्न मीडिया ने फ्रांस के प्रेसिडेंट मैक्रों का उनकी पत्नी से सार्वजनिक विवाद दुनिया के सामने लाते हुए थप्पड़ मारने की बात कही है।