21 C
Lucknow
Tuesday, November 4, 2025

CMO कार्यालय में कोविड-19 कर्मचारियों के दस्तावेजों का हुआ सत्यापन, 22 कर्मियों की उपस्थिति रही दर्ज

Must read

फर्रुखाबाद: मंगलवार को मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) कार्यालय (CMO office) में COVID-19 अवधि में कार्यरत कर्मचारियों के दस्तावेजों का सत्यापन (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन) किया गया। इस दौरान लगभग 22 कर्मचारियों ने अपने-अपने अभिलेख प्रस्तुत किए। सत्यापन प्रक्रिया में वार्ड बॉय, वार्ड आया तथा सफाई कर्मी शामिल रहे। सीएमओ कार्यालय के अधिकारियों ने सभी कर्मचारियों के शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र, पहचान पत्र, नियुक्ति पत्र और कार्यकाल से संबंधित दस्तावेजों की जांच की।

सूत्रों के अनुसार, कोविड-19 अवधि में अस्थाई रूप से नियुक्त किए गए कर्मचारियों के अभिलेखों का यह सत्यापन भविष्य में सेवा नियमितीकरण या भुगतान संबंधी प्रक्रिया के लिए किया जा रहा है। सत्यापन के दौरान सभी कर्मचारियों से आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति और छायाप्रति मांगी गई।

सीएमओ कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि जो कर्मचारी किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो सके, उन्हें अगली तिथि पर दस्तावेज प्रस्तुत करने का अवसर दिया जाएगा। सभी अभिलेखों की जांच के बाद रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य समिति को भेजी जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article