दो नाबालिग बच्चों का अपहरण, 10 लाख फिरौती की मांग – पुलिस ने बच्चों को सकुशल बरामद कर आरोपी को दबोचा

0
17

लखनऊ एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। यहां दो नाबालिग बच्चों का अपहरण कर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की तत्परता से दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी की पहचान विजय शर्मा के रूप में हुई है। उसने योजनाबद्ध तरीके से बच्चों का अपहरण किया और परिजनों को फोन कर 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी। इस घटना से परिवार में हड़कंप मच गया और पुलिस को तुरंत सूचना दी गई।
हाई अलर्ट पर काम करते हुए पुलिस ने तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के आधार पर छानबीन शुरू की। अंततः पुलिस टीम ने आरोपी को लखीमपुर से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान दोनों अपहृत बच्चों को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी विजय शर्मा ने पैसे की लालच में अपहरण की वारदात को अंजाम दिया। शुरुआती पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से बच्चों के परिजनों ने राहत की सांस ली। परिवार ने लखनऊ पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई न की होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
फिलहाल आरोपी के खिलाफ अपहरण और फिरौती से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि कहीं इस घटना में अन्य लोग शामिल तो नहीं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here