फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने शुक्रवार को विकासखंड मोहम्मदाबाद के ग्राम मौधा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
इसके बाद जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय मौधा का निरीक्षण किया, जहां 24 पंजीकृत छात्रों में से 21 छात्र उपस्थित मिले। विद्यालय में दो शिक्षक तैनात पाए गए। मिड-डे मील में मेन्यू के अनुसार तहरी बनाई गई थी जिसकी गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। उन्होंने शिक्षा स्तर को भी ठीक बताया।
निरीक्षण के अगले चरण में जिलाधिकारी ने गांव में निर्माणाधीन आयुर्वेदिक अस्पताल और जल जीवन मिशन के तहत बन रही पानी की टंकी का भी जायजा लिया।
मौके पर निर्माण कार्य बंद मिला, जिस पर जिलाधिकारी ने गंभीर नाराजगी जाहिर की और कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


