फर्रूखाबाद। जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह (DM V.K. Singh) और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने श्रंगीरामपुर घाट पर कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) के अवसर पर होने वाले स्नान की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर को गंगा तट पर सुरक्षा के लिए गोताखोर, नाविक, पीने के पानी, मोबाइल टॉयलेट और चेंजिंग रूम की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। घाट और रास्ते में पर्याप्त रोशनी के लिए जनरेटर व पीए सिस्टम लगाने के निर्देश भी दिए गए।
जिलाधिकारी (DM V.K. Singh) ने श्रंगीरामपुर में वन-वे व्यवस्था लागू करने के आदेश दिए, जिसमें खुदागंज से प्रवेश और रजीपुर की तरफ से निकास रहेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को घाट और गाँव में मेडिकल कैंप लगाने और एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। डीपीआरओ को रास्ते का समतलीकरण और अधिशासी अभियंता (लोनिवि) को गाँव तक का मार्ग सुधारने का निर्देश दिया गया।
इस निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी, एसडीएम सदर, सीओ अमृतपुर, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, डीपीआरओ समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।