32.3 C
Lucknow
Wednesday, July 23, 2025

बैंक योजनाओं की समीक्षा बैठक में डीएम सख्त

Must read

फर्रूखाबाद: जिलाधिकारी (DM) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium) में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनपद के सभी विभागों की बैंकों (bank) से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिले के समस्त क्षेत्रीय बैंक प्रबंधक, जिला समन्वयक, पीडी डीआरडीए, एलडीएम सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करें, और योजनाओं की प्रगति में सुधार लाएं ताकि जनपद को प्रदेश में शीर्ष स्थान दिलाया जा सके। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि किसी विभाग द्वारा लापरवाही बरती गई तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने बैंकों को निर्देशित किया कि वे विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण स्वीकृत करें, जिससे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय से जरूरतमंदों तक पहुंच सके।इस बैठक को जनपद में वित्तीय समावेशन और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article