यूथ इंडिया संवाददाता
नवाबगंज, फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने थाना दिवस पर जनता के हितों पर कड़े निर्देश दिए।
जनता की ओर से प्रस्तुत की गई शिकायतें मुख्य रूप से भूमि विवाद, आपराधिक मामलों और पुलिस से संबंधित अन्य मुद्दों पर केंद्रित थीं। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक मामले को ध्यानपूर्वक सुना और समाधान के लिए तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया।
जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने कहा, समस्याओं का त्वरित और संतोषजनक निस्तारण हमारी प्राथमिकता है। जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने भी शिकायतकर्ताओं को आश्वस्त किया कि उनके मामलों का समाधान शीघ्रता से किया जाएगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता के साथ संवेदनशीलता से पेश आएं और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें।
थाना समाधान दिवस का उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच संवाद को बढ़ावा देना और जनसमस्याओं का शीघ्र निस्तारण करना है।