30.5 C
Lucknow
Monday, September 8, 2025

संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील सदर में डीएम, एसपी ने सुनी समस्याए

Must read

समाधान दिवस में आये हुये प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण एवं समय से करें निस्तारित अधिकारी-जिलाधिकारी

गोण्डा: शासन की मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से सोमवार को जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस (Sampoorna Samadhan Diwas) का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील सदर (Tehsil Sadar) में विधायक सदर, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा सीडीओ ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया। मौके पर जनसुनवाई के दौरान तहसील सदर में कुल 137 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 06 प्रार्थना पत्रों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया।

शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिया कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए।

मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० रश्मि वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा अशोक कुमार गुप्ता, तहसीलदार सदर मनीष कुमार, नायब तहसीलदार अतुल पाल, अहमद हसन, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक डीआरडीओ अजय प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, एआर कोऑपरेटिव, खंड विकास अधिकारी झंझरी, रूपईडीह, इटियाथोक, पंडरीकृपाल तथा मुजेहना, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई विभाग के अधिकारीगण सहित अन्य सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article