– अव्यवस्थित पार्किंग देख अधिकारियों ने लगाई फटकार
कन्नौज: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस (यूपी दिवस) (UP Day) के आयोजन से पहले कन्नौज में प्रशासनिक सख्ती देखने को मिली। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल पर अव्यवस्थित और उल्टे-सीधे खड़े वाहनों को देखकर जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) भड़क उठे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त है, जिससे न केवल यातायात प्रभावित हो रहा था बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। इस लापरवाही पर डीएम–एसपी ने स्थल पर तैनात कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यूपी दिवस जैसे महत्वपूर्ण सरकारी कार्यक्रम में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पार्किंग, प्रवेश-निकास और सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए। प्रशासन की इस सख्ती के बाद मौके पर अफरा-तफरी मची रही और कर्मियों ने तुरंत वाहनों को सुव्यवस्थित कराने का काम शुरू किया।


