27 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

बेसिक शिक्षा की प्रगति पर डीएम ने की समीक्षा, कम प्रगति वाले अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश

Must read

फर्रूखाबाद: कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) के मासिक कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। बैठक में बीएसए अनुपम अवस्थी द्वारा बताया गया कि स्कूल चलो अभियान 2025-26 के अंतर्गत अब तक 19208 बच्चों का नामांकन हो चुका है।

पीएम सूर्यघर योजना के अंतर्गत निर्धारित 200 में से 69 विद्यालयों में सोलर सिस्टम की स्थापना हो चुकी है। इसके साथ ही जनपद में चिन्हित 2133 दिव्यांग बच्चों में से 717 बच्चों को 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता के प्रमाण पत्र जारी किए जा चुके हैं। विद्यालयों में कंपोजिट ग्रांट की धनराशि भी स्थानांतरित की जा रही है।जिलाधिकारी द्विवेदी ने निर्देश दिए कि ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत जिन विद्यालयों में पैरामीटर्स पर कार्य नहीं हुआ है, वहां के प्रधानाध्यापकों को नोटिस देकर जवाब तलब किया जाए।

साथ ही बताया गया कि निर्धारित 141384 बच्चों में से अब तक 128691 बच्चों के आधार कार्ड बनाए गए हैं। इस पर कायमगंज, कमालगंज और मोहम्मदाबाद के खंड शिक्षा अधिकारियों को कम प्रगति के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।बैठक में प्रभारी सीडीओ कपिल कुमार, डीडीओ, बीएसए, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी खंड शिक्षा अधिकारी और अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बच्चों की बुनियादी शिक्षा और सुविधाओं में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article