मौके पर आए 87 प्रार्थना पत्र 6 का मौके पर निस्तारण
अमृतपुर फर्रूखाबाद: संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिला अधिकारी आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें कुल 87 प्रार्थना पत्र आए जिसमें 6 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। राजस्व संबंधित 33 प्रार्थना पत्र आए पुलिस विभाग के 12 विकास विभाग के 14 विद्युत विभाग के 6 खाद्य एवं रसद विभाग के 8 अन्य 14 प्राप्त हुए।
जिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्रों को गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए नाहर सिंह निवासी अमृतपुर प्रार्थी की खड़ी फसल गांव के दबंगों द्वारा रात में काट लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया रामप्रसाद निवासी नगला हूसा ने चकमार्ग की पैमाइश करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया सुरेंद्र निवासी जिठौली दबंग व्यक्तियों द्वारा दरवाजे पर घूरा डालकर गंदगी करने के संबंध में श्रीनिवास निवासी रुलापुर चकमार्ग पर ग्राम प्रधान द्वारा मिट्टी डलवाए जाने के संबंध में दिनेश निवासी तुषौर नाली खुलवाए जाने के संबंध में रूबी सिंह निवासी दहलिया आवास दिलाए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया।
विमला निवासी वीरपुर अंत्योदय कार्ड बनवाए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया रेवती देवी निवासी बदनपुर पति की मौत 2 वर्ष पहले हो गई थी राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ दिलाए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दियाग्राम पंचायत तेराखास के दो दर्जनों से अधिक ग्रामीणों ने पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया और बताया ग्राम के अंदर जिस गली से निकलते हैं तो गांव के कुछ लोग सूअर पालन का कार्य करते हैं और सूअर छोड़ देते हैं जो कि हमारे घरों में घुस जाते हैं यदि शिकायत करते हैं तो युवक अपने को थाना राजेपुर का चौकीदार बात कर झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देता है और बरसात के मौसम में बीमारी भी फैलने का डर रहता है।
गांव के रामनिवास ओम प्रकाश पंकज कुमार करुणा शंकर राजू मुकेश टिंकू मानसिंह रतिपाल विनोद कुमार महेश रविंदर दाताराम करुणा शंकर मुकेश आदि ने पहुंच कर प्रार्थना पत्र दिया तथा इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अरविंद मिश्र उप जिला अधिकारी अतुल कुमार सिंह तहसीलदार क्षेत्राधिकारी खंड विकास अधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे