29 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

डीएम ने किया महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना कार्य का भूमि पूजन

Must read

=वीर योद्धा के साहसिक जीवन से युवाओं को मिलेगी प्रेरणा
=अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के वरिष्ठ महामंत्री राघवेन्द्र सिंह की रंग लाई मेहनत

यूथ इंडिया समाचार
फर्रूखाबाद। रोडवेज बस स्टेशन परिसर में संस्कृति विभाग की ओर से स्थापित की जा रही महाराणा प्रताप जी की भव्य प्रतिमा का कार्य सोमवार को शुभारंभ हो गया। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन कर स्थापना कार्य की नींव रखी।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राधवेंद्र सिंह राजू ने महाराणा प्रताप की मूर्ति की स्थापना के लिए शासन तक लड़ाई लड़ी थी और सभी जनपद प्रति निधियों का अनापत्ति प्रमाण पत्र सहित शासन को जिलाधिकारी की संस्तुति भिजवाई थी।
इस मामले में प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने भी जिला प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए थे।इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के अद्वितीय वीर योद्धा रहे हैं, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी मातृभूमि की रक्षा के लिए संघर्ष किया।
उनका जीवन पराक्रम, त्याग और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह मूर्ति न सिर्फ शहर की शोभा बढ़ाएगी, बल्कि आने वाली पीढिय़ों को भी अपने इतिहास से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित करेगी।भूमि पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, व्यापारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह राठौर और भाजपा जिला महामंत्री डीएस राठौर विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों नेताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना से जिले की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को नई पहचान मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने भी जिलाधिकारी की इस पहल का स्वागत किया। उनका कहना था कि यह प्रतिमा जिले में आने वाले पर्यटकों और यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगी और साथ ही युवाओं में वीरता और संघर्ष की भावना को मजबूत करेगी। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि मूर्ति स्थापना का कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा और आने वाले दिनों में इसका भव्य अनावरण भी किया जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article