18.1 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

डीएम व एसपी ने निरीक्षण कर परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था का परखा

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी डॉ. वी. के. सिंह और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने आज पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रामानंद बालक इंटर कॉलेज, रामानंद बालिका इंटर कॉलेज और सेठ कन्हैया लाल रस्तोगी इंटर कॉलेज, फर्रूखाबाद का दौरा किया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और परीक्षा को सकुशल रूप से संपन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा के दौरान सुरक्षा, पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। अधिकारियों ने सुनिश्चित किया कि परीक्षा प्रक्रिया में कोई भी असुविधा या अव्यवस्था न हो और सभी परीक्षार्थियों को उचित वातावरण मिले।
इस निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की गई, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से किया जाए।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article