18 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

डीएम ने की सड़क सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, जगरूकता अभियान चलाने के निर्देश

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जनपद की सड़क सुरक्षा व्यवस्था और दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयासों की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान एआरटीओ (प्रवर्तन) सुभाष राजपूत ने बताया कि सितंबर 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में पिछले वर्ष की तुलना में 57त्न की कमी आई है, जबकि मृतकों की संख्या में 50त्न की गिरावट दर्ज की गई है। वर्ष 2024 में जनवरी से सितंबर तक 274 दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 147 व्यक्तियों की मृत्यु हुई और 205 लोग घायल हुए, जो पिछले वर्ष के आंकड़ों की तुलना में काफी कम है। जिलाधिकारी ने इस सकारात्मक सुधार की सराहना की, साथ ही सड़क सुरक्षा उपायों में और भी सुधार के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने एआरटीओ और यातायात प्रभारी को निर्देश दिया कि वे स्कूल शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दें। प्रशिक्षित शिक्षक प्रार्थना सभा के दौरान छात्रों को सड़क सुरक्षा के नियमों और यातायात के प्रति जागरूक करेंगे तथा छात्रों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई जाएगी।
एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे फर्रूखाबाद से रामगंगा पुल तक के अधूरे कार्य को एक सप्ताह में पूरा करें। इसके अलावा, ऊंची-नीची रेलिंगों की मरम्मत और हाईवे पर स्थित विभिन्न जंक्शन (टी-जंक्शन, वाई-जंक्शन, एक्स जंक्शन) पर सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि उच्चतम स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार गड्ढा मुक्त की गई सड़कों की अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा क्रॉस चेकिंग कराई जाए। मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार मिश्र को इस कार्य का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया है।सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिले के सभी 12 ब्लैक स्पॉट्स का लो.नि.वि., पुलिस विभाग, एआरटीओ और एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। अगले महीने होने वाली बैठक से पहले इस निरीक्षण की आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग और चिकित्सा विभाग को निर्देश दिया कि वे दुर्घटनाओं का विवरण आई-रेड एप पर अपडेट करें ताकि दुर्घटनाओं की जानकारी का संकलन और विश्लेषण बेहतर तरीके से हो सके।
इस बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनीन्द्र कुमार, एआरटीओ (प्रशासन) वी.एन. चौधरी, अधिशासी अभियंता मुरलीधर और विनोद कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने जिलाधिकारी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सड़क सुरक्षा में और सुधार लाने का संकल्प लिया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article