19.3 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

डीएम ने बाढ़ ग्रस्त गांवों सहित विद्यालय का निरीक्षण किया

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
कायमगंज, फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने कायमगंज तहसील के बाढ़ प्रभावित अजीजावाद और कटरी तौफीक गांवों का दौरा किया। इस दौरान, उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया।
दौरे के दौरान, जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से पूछा कि मेडिकल टीमें गांवों में आ रही हैं या नहीं। ग्रामीणों ने बताया कि मेडिकल टीमें गांवों में भ्रमण कर रही हैं और दवाई उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने पशुओं के टीकाकरण की जानकारी भी प्राप्त की और किसी भी समस्या की स्थिति में उपजिलाधिकारी से संपर्क करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बाढ़ पीडि़तों को राहत सामग्री वितरित की और ग्रामीणों की मांग पर बाढ़ का पानी उतरने पर अचनाकपुर से कटरी तौफीक के बीच एक और परकोपाइन बनाने के लिए सर्वे करने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिचाई को दिए।
इसके साथ ही, जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय अजीजावाद का निरीक्षण भी किया। विद्यालय में पंजीकृत 52 बच्चों के मुकाबले केवल 20 बच्चे उपस्थित पाए गए। पढ़ाई का स्तर और विद्यालय भवन का अनुरक्षण भी खराब पाया गया। जिलाधिकारी ने शिक्षा के स्तर को सुधारने और बच्चों को बेसिक जानकारियाँ देने के निर्देश प्रधानाध्यापक को दिए।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी कायमगंज और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article