26.6 C
Lucknow
Sunday, July 13, 2025

वंदन योजना को लेकर डीएम की बैठक सम्पन्न

Must read

                              जिम्मेदारो का सांस्कृतिक स्थलों के विकास पर ज़ोर

फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी (DM Ashutosh Kumar Dwivedi) की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार, फतेहगढ़ (Fatehgarh) में वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत वंदन योजना (Vandan Yojana) पर आधारित महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिले के सांस्कृतिक, पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों के समग्र विकास हेतु अवस्थापना सुविधाओं के विस्तार और सौंदर्यीकरण पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी नगर पालिकाएं एवं नगर पंचायतें अपने-अपने क्षेत्र में चिन्हित स्थलों का चयन करते हुए कार्य प्रस्ताव जल्द से जल्द तैयार कर शासन को प्रेषित करें, ताकि कार्यों की समयबद्ध स्वीकृति व क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।वंदन योजना के तहत जिन कार्यों को प्राथमिकता में रखा गया है, उनमें संपर्क मार्ग, विश्रामालय, वाटर कियोस्क, शेड, साइनेज एवं प्रकाश व्यवस्था, बेंच, शहीद स्थल/स्मृति पार्क का सौंदर्यीकरण, इंटरलॉकिंग कार्य, घाटों का सौंदर्यीकरण, तथा पर्यटक सूचना केंद्र का निर्माण शामिल हैं।

बैठक के दौरान वर्ष 2023-24 में नगर पंचायत कम्पिल, संकिसा, एवं बसंतपुर में कराए गए कार्यों की समीक्षा भी की गई। जिलाधिकारी ने इन कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति की बारीकी से पड़ताल करते हुए सुधार की आवश्यकता पर बल दिया।इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ कोषाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, उपजिलाधिकारी अमृतपुर, तथा समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।जिलाधिकारी ने कहा कि “पर्यटन स्थलों का विकास न केवल क्षेत्रीय सांस्कृतिक धरोहर को संजोएगा, बल्कि स्थानीय रोजगार व पर्यटन को भी बढ़ावा देगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article