डीएम के आदेश की उड़ाई धज्जियां: एसडीएम कायमगंज ने नहीं बनाई जांच कमेटी

0
11

कुख्यात अवधेश मिश्रा पर अवैध कब्जे के आरोप, रालोद नेता ने की थी शिकायत

फर्रुखाबाद। जिले में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के स्पष्ट आदेश के बावजूद एसडीएम कायमगंज ने अब तक जांच कमेटी का गठन नहीं किया है। यह मामला कुख्यात अपराधी एवं एसकेएम इंटर कॉलेज के प्रबंधक अवधेश कुमार मिश्रा से जुड़ा है, जिस पर नवाबगंज के गांव चांदपुर में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराने का गंभीर आरोप है।

रालोद के प्रदेश महासचिव राजीव रंजन ने इस अवैध कब्जे की शिकायत जिलाधिकारी से पखवाड़ा पूर्व की थी। जिलाधिकारी ने तत्काल इस पर जांच कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन एसडीएम कायमगंज ने अब तक जांच कमेटी का गठन नहीं किया, जिससे शासन के आदेशों की खुली अवहेलना हुई है।

सूत्रों के अनुसार, यह मामला पूर्व में भी त्रिस्तरीय मजिस्ट्रेट जांच में सामने आ चुका है। रिपोर्ट में यह संकेत मिले थे कि भूमि पर अवैध निर्माण कराया गया है, फिर भी कार्रवाई नहीं हुई। अब दोबारा शिकायत आने के बाद भी प्रशासनिक स्तर पर ढिलाई बरती जा रही है।
जानकारी यह भी सामने आई है कि एसडीएम ने इस बार मामले को टालने के लिए केवल कानूनगो को जांच की जिम्मेदारी देकर अपनी बला टाल दी। जबकि यह वही कानूनगो है जिसकी अवधेश मिश्रा और उसकी पत्नी, प्रधानाचार्य रीता मिश्रा से पुरानी सांठगांठ बताई जा रही है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह प्रशासनिक मिलीभगत का साफ उदाहरण है। जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उनके ही राजस्व कर्मी उड़ा रहे हैं, जिससे शिकायतकर्ता और ग्रामीणों में नाराजगी है।
अब सबकी नजर इस बात पर है कि डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी इस लापरवाही और संभावित मिलीभगत पर क्या कार्रवाई करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here