– कार के अंदर मिली लाश, लाइसेंसी रिवॉल्वर से की आत्महत्या
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब डीएम कंपाउंड के पास एक युवक ने कार के अंदर खुद को गोली मार ली। मृतक की पहचान 38 वर्षीय ईशान गर्ग, निवासी राजाजीपुरम, के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, युवक ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की पुष्टि करते हुए डीसीपी सेंट्रल विक्रांत वीर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक ईशान गर्ग की कार डीएम कंपाउंड के पास कई मिनट से खड़ी थी। जब लोगों ने अंदर खून देखकर सूचना दी, तब पुलिस पहुंची। घटनास्थल से रिवॉल्वर बरामद हुई है और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
फिलहाल, पुलिस परिवार से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। मौके पर पहुंचे डीसीपी विक्रांत वीर ने जांच के दिया आदेश।





