फर्रुखाबाद| कड़ाके की ठंड के बीच गरीब और निराश्रित लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीती रात जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी स्वयं रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद पहुंचे और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इस दौरान ठंड से बचाव के लिए स्टेशन परिसर में मौजूद बेसहारा लोगों को प्राथमिकता के आधार पर कंबल दिए गए।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब और निराश्रित लोगों की मदद करना प्रशासन और समाज दोनों की जिम्मेदारी है। उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के मानवीय कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और जरूरतमंदों को समय पर सहायता मिलती है।
कंबल वितरण कार्यक्रम में अपर जिला जज संजय कुमार, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी फर्रुखाबाद के वाइस चेयरमैन शीश मेहरोत्रा, आपदा विशेषज्ञ आयुष्मेन्द्र सिंह परिहार सहित सोसाइटी के अन्य पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए और उनका हालचाल जाना।
रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों ने बताया कि ठंड के मौसम में जनपद के विभिन्न स्थानों पर इस तरह के राहत कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड से प्रभावित न हो। कार्यक्रम के अंत में प्रशासन और रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से आमजन से भी अपील की गई कि वे आगे आकर ऐसे मानवीय कार्यों में सहयोग करें।





