14 C
Lucknow
Wednesday, December 24, 2025

डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण, BLO को तेजी से फीडिंग के निर्देश

Must read

फर्रुखाबाद: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी (DM) आशुतोष कुमार द्विवेदी ने शनिवार को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत घोषित विशेष अभियान दिवस पर प्राथमिक विद्यालय सकबाई, विकास खंड मोहम्मदाबाद तथा प्राथमिक विद्यालय तकीपुर के मतदान केंद्रों (polling stations) का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बूथ स्तर अधिकारियों (BLO) द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और मतदाता गणना प्रपत्रों को भरकर समयबद्ध तरीके से फीड किए जाने पर विशेष जोर दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी BLO यह सुनिश्चित करें कि पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन की प्रक्रिया पूरी गंभीरता और तेजी से की जाए।

जिलाधिकारी द्विवेदी ने कहा कि मतदाता सूची का सटीक और अद्यतन होना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की आधारशिला है, इसलिए सभी अधिकारी अभियान को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करें। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को भी सहयोगात्मक रूप से आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अभियान के दौरान प्रशासनिक टीम लगातार बूथों का निरीक्षण कर रही है, ताकि पुनरीक्षण कार्य पारदर्शिता और दक्षता के साथ संपन्न हो सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article