फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी (DM) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ (Collectorate Auditorium, Fatehgarh) में आगामी समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा में तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं केंद्र पर्यवेक्षकों को लोक सेवा आयोग के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा को पूर्णतः निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा शुरू होने से तीन घंटे पूर्व केंद्र पर मौजूद रहें।मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, हैंडबैग आदि केंद्र के अंदर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिलेगा।
प्रत्येक कर्मचारी व अधिकारी को आईडी कार्ड प्रदान किए जाएंगे।परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में फोटोकॉपी की दुकानें व साइबर कैफे बंद रहेंगे।निर्देश पुस्तिका का अध्ययन सभी अधिकारी अनिवार्य रूप से करें।हर केंद्र पर बेसिक मेडिकल किट उपलब्ध रहेगी।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, सभी उपजिलाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा संचालन के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए।