29.6 C
Lucknow
Sunday, July 13, 2025

बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर डीएम ने दिए सख्त निर्देश

Must read

फर्रुखाबाद: आगामी 1 जून को आयोजित होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा (B.Ed entrance exam) को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय नजर आ रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी (DM Ashutosh Kumar Dwivedi) की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार (Collectorate Auditorium), फतेहगढ़ में परीक्षा की तैयारियों के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और नकलविहीन कराने के सख्त निर्देश दिए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस परीक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने निर्देश दिए कि हर परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त संख्या में कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाए।सभी परीक्षा केंद्रों पर क्लॉक रूम की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए, जहां परीक्षार्थी अपने निजी सामान सुरक्षित रख सकें।प्रत्येक केंद्र पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाए ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ आदि परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाने दिए जाएंगे।सभी अधिकारी एवं कर्मचारी परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देशों का गहन अध्ययन करें और पूरी तैयारी के साथ परीक्षा ड्यूटी पर उपस्थित हों।

सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली जाए ताकि नकल या अनुचित साधनों के प्रयोग की संभावना समाप्त की जा सके।डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी ने जानकारी दी कि जनपद में कुल 3 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा से पूर्व सभी तैयारियों की भौतिक रूप से जांच कर ली जाए।इस बैठक में अपर जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में डीएम ने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया ताकि परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक किया जा सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article