फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी (DM) आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, में जनपद के जर्जर विद्यालय भवनों (dilapidated school buildings) के मूल्यांकन, नए जर्जर भवनों की पहचान और विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइनों की शिफ्टिंग के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में जो भी विद्यालय भवन पहले से जर्जर घोषित हैं, उनका शीघ्र मूल्यांकन कर नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ कराई जाए।
साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि सभी विद्यालयों का दोबारा निरीक्षण किया जाए और जो भवन वास्तव में जर्जर स्थिति में हैं लेकिन अभी तक जर्जर घोषित नहीं हुए हैं, उन्हें तत्काल सूचीबद्ध कर जर्जर घोषित किया जाए।जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसरों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइनों को लेकर चिंता जताई और आदेश दिया कि जिन भी विद्यालयों के ऊपर से हाईटेंशन या अन्य विद्युत लाइनें गुजर रही हैं, उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल शिफ्ट किया जाए।
इस अहम बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अधीक्षण अभियंता विद्युत, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, सभी अधिशाषी अभियंता (विद्युत) और संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में तय निर्णयों को शीघ्र अमल में लाने के निर्देश भी जारी किए गए हैं ताकि बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा का वातावरण बेहतर बनाया जा सके।