दाम्पत्य सूत्र बंधन में बंधे 67 जोड़े, एसपी ने भी दीं शुभकामनाएं
फर्रुखाबाद । गत रात्रि समाजसेवा का एक बड़ा और प्रेरणादायक आयोजन देखने को मिला, जहां समाजसेवी व पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल द्वारा 67 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कराया।
यह भव्य कार्यक्रम फर्रुखाबाद विकास खंड बढ़पुर क्षेत्र फतेहगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित एक गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आए जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में विवाह 16 संस्कारों में से एक महत्वपूर्ण संस्कार है जो मात्र भारतीय संस्कृति में ही पाया जाता है अन्य संस्कृतियों के लोग विवाह को मात्र एक अनुबंध मानते हैं जबकि भारतीय संस्कृति विवाह को आवश्यक संस्कार रूप के रूप में देखती है। एसपी आरत सिंह ने कहा कि बेटियों को ससुराल में भी एक बेटी की तरह ही समझा जाए तो बहुत सारी समस्याएं हाल हो जाएगी ।उन्होंने वर बधू को स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दी।
आयोजन स्थल पर सजावट, स्टेज निर्माण, भोजन व्यवस्था, बारातियों का स्वागत किया गया।
पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल ने बताया कि वे पिछले 17 वर्षों से अपने दिवंगत पिता स्व . विशन स्वरूप अग्रवाल की अव्यक्त प्रेरणा से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं का विवाह विगत 18 वर्षों से करा रहे हैं। अब तक वे लगभग 1600 कन्याओं का विवाह अपने स्तर पर संपन्न करा चुके हैं, जो जिले में एक मिसाल के रूप में देखा जाता है।
श्री अग्रवाल ने संकल्प दोहराते हुए कहा कि यह सेवा केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि गरीब परिवारों के प्रति उनकी जीवनभर की प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि जब तक उनके शरीर में अंतिम सांस है, वे हर वर्ष निर्धन परिवारों की बेटियों का विवाह कराते रहेंगे और यह धार्मिक-समाजिक परंपरा आगे भी जारी रहेगी। इस मौके पर। सुधांशु दत्त द्विवेदी, डॉ मनोज चतुर्वेदी, अनिल शर्मा, सुधांशु अग्रवाल, देवांश अग्रवाल, सारांश अग्रवाल, सहित बड़ी तादाद में घर आई बराती बा समाजसेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा कवि उत्कर्ष अग्निहोत्री ने किया।






