दिवाली के अवसर पर मिशन शक्ति 5.0 के तहत जिलाधिकारी ने दिव्यांग बच्चों को वितरित किए विशेष उपहार

0
47

फर्रुखाबाद। मिशन शक्ति 5.0 और दीपावली के पावन अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने शहर के मूक बधिर विद्यालय, जे0एन0वी0 रोड एवं देवी अहिल्या बाई मानसिक मंदित संस्थान का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों के स्वास्थ्य, पठन-पाठन की गुणवत्ता, खान-पान की उचित व्यवस्था और समग्र देखभाल की जानकारी प्राप्त की। साथ ही कर्मचारियों से बच्चों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं और सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बातचीत की।
जिलाधिकारी श्री द्विवेदी ने बच्चों को दीपावली के विशेष उपहार वितरित किए। बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह का भाव देखकर प्रशासनिक अधिकारियों और स्टाफ ने भी संतोष व्यक्त किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों के साथ समय बिताते हुए उन्हें मुलायम और प्रेरणादायक तरीके से पढ़ाया, जिससे बच्चों में सीखने की रुचि और आत्मविश्वास में वृद्धि हुई।
इस कार्यक्रम में जिला दिव्यांग अधिकारी श्री अनिल चंद्रा, प्रिंसिपल नीरज और संबंधित संस्थाओं के समस्त स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे। उन्होंने जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बच्चों की सुविधा, सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करने में पूरी तत्परता दिखाई। बच्चों के साथ संवाद के माध्यम से यह सुनिश्चित किया गया कि वे न केवल शैक्षणिक रूप से समृद्ध हों, बल्कि मानसिक और सामाजिक रूप से भी मजबूत बनें।जिलाधिकारी श्री द्विवेदी ने बच्चों के साथ मिलकर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उन्हें बताया कि समाज में हर व्यक्ति की प्रतिभा और क्षमता का सम्मान होना चाहिए। इस पहल से यह संदेश गया कि प्रशासन दिव्यांग बच्चों के समग्र विकास और कल्याण के प्रति हमेशा संवेदनशील है और उनके लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here