लखीमपुर खीरी: जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल (DM Durga Shakti Nagpal) ने सोमवार को वर्चुअल बैठक (virtual meeting) कर सभी उप जिलाधिकारियों (एसडीएम), खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) और नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों (ईओ) को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकताओं पर त्वरित और प्रभावी कार्यवाही होनी चाहिए।
बैठक के दौरान डीएम ने स्पष्ट किया कि शासन स्तर से मिलने वाले निर्देशों के अनुपालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाएं।डीएम ने विशेष रूप से IGRS प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर दिया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर शिकायत का समयबद्ध और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि जनता को राहत मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। डीएम ने चेतावनी दी कि इसमें ढिलाई पाए जाने पर जिम्मेदारी तय की जाएगी और कठोर कार्रवाई भी की जा सकती है।