21 C
Lucknow
Sunday, January 25, 2026

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

Must read

  • जिलाधीश की गाड़ी का सायरन सुनते ही डॉक्टरों में मची भाग दौड़

अमृतपुर फर्रूखाबाद: स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आज जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान अफरा तफरी का माहौल नजर आया निरीक्षण में अस्पताल की बिल्डिंग के अंदर एम्बुलेंस चालकों समेत अन्य स्टाफ की बाइक खड़ी पाई गई जिलाधिकारी ने मोटरसाइकिलों को देखकर कड़ी नाराजगी जताई। और थाना प्रभारी नवीन कुमार को सीज करने के निर्देश दिये।

जिलाधीश ने औषधि भंडारण का निरीक्षण किया और प्रभारी को तीन दिन के अंदर स्टोर सही करने के निर्देश दिए। जिसमें कौन सी दवा कहा पर रखी है यह पता नहीं चल सका।

डीएम ने राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अमित वर्मा को सम्बंधित समस्याओं को ठीक करने के निर्देश दिए साथ ही जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के द्वारा ओपीडी, प्रयोगशाला, औषधि भंडारण कक्ष का निरीक्षण किया उन्होंने फार्मासिस्ट प्रभाकर अग्निहोत्री को निर्देश दिए कि वे 3 दिन के अंदर स्टोर में रखी एक्सपायर दवा को हटा दे व एक माह पूर्व जो दवा एक्सपायर होने के व भी हटाकर चिन्हित कर हटा दें।

तथा प्रत्येक दबा के पास सूची लगाये तथा एक्सपायर डेट भी लिखें उन्होंने स्टोर में दवाएं चेक की अस्पताल के अंदर चार मोटरसाइकिल खड़ी पाई गई जिला अधिकारी ने थाना राजेपुर अपराध निरीक्षक कामता प्रसाद गौतम को मोटरसाइकिल सीज करने के निर्देश दिए उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित वर्मा को साफ सफाई के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी अमृतपुर अतुल कुमार सिंह, तहसीलदार शशांक सिंह, पर्यटन अधिकारी, नायब तहसीलदार मौजूद रहे

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article