समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने पत्रकारों से की मुलाकात
शाहजहांपुर। जिला अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने समाधान दिवस के उपरांत ऑल इंडियन प्रेस जर्नालिस्ट एसोसिएशन “ऐप्जा” के पदाधिकारियों से मुलाकात की और समस्याओं के बारे में जानकारी ली मुलाकात के दौरान पत्रकारों ने सामाजिक समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा पत्रकारों ने तहसील प्रांगण में पत्रकारों के बैठने हेतु जगह का प्रबंध करवाने के लिए कहा जिस पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने उप जिलाधिकारी दुर्गेश यादव को निर्देश दिया कि वह पत्रकारों से मिलकर जहां भी सही लगे वहां पर उनके बैठने की व्यवस्था करवाएं।