फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी (DM) आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बुधवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (Ashram system school), मोहम्मदाबाद का औचक निरीक्षण (surprise inspection) किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाएं और लापरवाहियां खुलकर सामने आईं। जिलाधिकारी ने न केवल अपनी गहरी नाराजगी जाहिर की, बल्कि अधिकारियों को सख्त चेतावनी भी दी कि विद्यालय की सभी खामियों को जल्द से जल्द दूर किया जाए, अन्यथा जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सबसे पहले बच्चों के लिए तैयार किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने रसोई घर का जायजा लिया और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि बच्चों को स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन ही उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था और खानपान में पारदर्शिता पर विशेष जोर दिया।विद्यालय की बाउंड्रीवाल टूटी और जर्जर अवस्था में पाई गई।
इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। हॉस्टल की सीढ़ियों के पास टाइल न होने पर उन्होंने कहा कि वहां टाइल लगाई जाए ताकि बच्चों को चढ़ने-उतरने में असुविधा न हो और किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि फर्श का ढलान इस प्रकार रखा जाए कि बारिश का पानी इकट्ठा होकर न रुके और जलभराव की समस्या पैदा न हो।
विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य की गति अत्यंत धीमी पाई गई। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि निर्माण कार्य की रफ्तार बढ़ाई जाए और निर्धारित समय सीमा में सभी कार्य पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुविधा से जुड़ा कोई भी कार्य लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।निरीक्षण में बच्चों के छात्रावास की हालत भी संतोषजनक नहीं पाई गई। वहां बिछाई गई बेडशीट गंदी मिलीं, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए तत्काल बेडशीट बदलने के निर्देश दिए। विद्यालय की विद्युत वायरिंग के पैनल खुले पाए गए, जो बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा साबित हो सकते हैं।
इस पर उन्होंने अधिकारियों को तुरंत सुरक्षित ढंग से पैनल को कवर करने और बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।विद्यालय परिसर में बनी सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर मिली। टूटी-फूटी सड़क देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी पाया कि प्रधानाचार्य कक्ष में लगे एयर कंडीशनर का आउटडोर यूनिट कॉरिडोर में लगाया गया है, जिससे निकलने वाली गर्म हवा सीधे बच्चों के क्लासरूम में जा रही है।
उन्होंने इस गंभीर लापरवाही पर असंतोष जताया और आदेश दिया कि एसी का यूनिट उचित स्थान पर स्थापित किया जाए ताकि बच्चों को असुविधा न हो।इस औचक निरीक्षण के समय जिला समाज कल्याण अधिकारी रेनू सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि विद्यालय बच्चों के भविष्य और उनके सर्वांगीण विकास से जुड़ा है, ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि आगे भी ऐसी कमियां पाई गईं तो संबंधित जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।