फर्रुखाबाद: जनपद जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने कीरतपुर के जीवित छविनाथ लोधी को मृतक दिखा कर वृद्धावस्था पेंशन रोक देने के मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन दिन में पेंशन शुरू कराने की कार्यवाही करने के निर्देश जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिए।
उलेखनीय है कि छविनाथ लोधी जीवित है उनकी चार पुत्रियों की शादी हो चुकी है, वृद्ध है आय का कोई साधन नही है लेकिन जीवित होने के बाद भी मृतक होने की आख्या के आधार पर पेंशन रोक दी गयी, कई बार शिकायत करने के बाद भी पेंशन शुरू नहीं हो सकी थी।
आज छविनाथ लोधी वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कटियार के साथ जिलाधिकारी से मिले। जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तीन दिन में समस्या कासमाधान करने के निर्देश दिए।
वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कटियार ने कहा कि जीवित को मरा दिखा कर पेंशन रोकना गंभीर संवैधानिक अधिकारों के हनन का मामला है ,यदि शीघ्र समस्या न सुलझी तो वह उच्च-न्यायालय में याचिका दाखिल करेंगे।