फर्रूखाबाद। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मंगलवार भारत सरकार की अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत स्वीकृत छावनी परिषद फतेहगढ़ पेयजल पुनर्गठन योजना का स्थल निरीक्षण किया। यह परियोजना 12.82 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही है, जिसमें उच्च जलाशय, नलकूप, वितरण प्रणाली और पंपिंग प्लांट का निर्माण शामिल है।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम (शहरी) ने जानकारी दी कि योजना के तहत कुल 15.95 किमी पाइपलाइन बिछाई जानी है, जिसमें से अब तक 12.5 किमी कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यह पाइपलाइन 1 मीटर की गहराई में डाली जा रही है, जिससे तकनीकी मानकों का पालन सुनिश्चित हो।जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही सामग्री की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया, जिसे उत्तम श्रेणी का पाया गया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कर शीघ्र हैंडओवर की प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए। साथ ही, नलकूप व ओवरहेड टैंक की चहारदीवारी का निर्माण भी जल्द पूरा करने को कहा।
यह योजना फतेहगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या के समाधान हेतु एक बड़ी पहल है। इसके पूर्ण होते ही हजारों नागरिकों को सुधारित और स्थायी पेयजल आपूर्ति मिलने लगेगी।
निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम (शहरी) समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने डीएम को कार्य की विस्तृत जानकारी दी।