फर्रुखाबाद: कादरीगेट थाना क्षेत्र में शनिवार को थाना समाधान दिवस (Thana Samadhan Diwas) का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी (DM) आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक (SP) आरती सिंह ने थाने पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं। अधिकारियों ने मौके पर उपस्थित शिकायतकर्ताओं से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
जन-सुनवाई के दौरान क्षेत्र के अभिनव नामक किसान ने एक अनोखी शिकायत दर्ज कराई। किसान के अनुसार, उसने स्थानीय खाद-बीज की दुकान से गोभी का बीज खरीदा था। सामान्य परिस्थितियों में गोभी का पौधा 90 दिनों में फल देना शुरू कर देता है, लेकिन उसके खेत में 140 दिन बीत जाने के बाद भी फल नहीं आया।
किसान ने आरोप लगाया कि संभवतः दुकानदार ने उसे नकली बीज बेचा है, जिससे उसकी फसल पूरी तरह खराब हो गई। यह सुनते ही जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लिया और जिला कृषि अधिकारी को तत्काल जांच के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद यदि बीज एजेंसी दोषी पाई जाती है तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी और एजेंसी पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि थाना समाधान दिवस पर आने वाली प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लें और संबंधित विभागों के समन्वय से समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी द्विवेदी ने बताया —
“थाना समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की शिकायतों का त्वरित और निष्पक्ष समाधान करना है। आज प्राप्त सभी शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।”
कार्यक्रम में संबंधित विभागों के अधिकारी, राजस्वकर्मी और स्थानीय जनता उपस्थित रही। थाना परिसर में शांतिपूर्ण माहौल में सुनवाई संपन्न हुई।


