– चौराहर ढाईघाट व अजीजाबाद गांवों का दौरा, कटान रोकने और नाव-चिकित्सा व्यवस्था पर विशेष जोर
फर्रुखाबाद: जिले में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर और संभावित बाढ़ संकट को देखते हुए जिलाधिकारी (DM) आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक (SP) आरती सिंह ने मंगलवार को तहसील कायमगंज के बाढ़ संभावित क्षेत्रों – चौराहर ढाईघाट और अजीजाबाद का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं जानी और मौके पर ही संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने प्रभावित गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की और बाढ़ के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं की जानकारी ली। खासकर गंगा नदी द्वारा की जा रही कटान को लेकर सिचाई विभाग को निर्देशित किया गया कि तुरंत प्रभाव से आवश्यक और प्रभावशाली उपाय किए जाएं, ताकि गांवों को नुकसान से बचाया जा सके।
राहत शरणालयों व चौकियों की व्यवस्था पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि बाढ़ संभावित गांवों में नाव और नाविकों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही राहत शरणालयों और चौकियों पर पानी, शौचालय, बिजली, और खाने-पीने जैसी बुनियादी जरूरतों का विशेष ध्यान रखा जाए। स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने सीएमओ और चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्रों में जरूरी दवाओं और डॉक्टरों की तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत इलाज मुहैया कराया जा सके।
निरीक्षण के दौरान संबंधित तहसीलदार, अधिशासी अभियंता (सिंचाई विभाग) व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उन्हें हरसंभव सहायता दी जाएगी और किसी को भी संकट में अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।