24 C
Lucknow
Sunday, October 26, 2025

डीएम और एसपी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई संयुक्त राज्य एवं वन अधिकारी परीक्षा

Must read

फर्रूखाबाद: रविवार को संयुक्त राज्य,प्रवर अभियंता सेवा (प्रा०) परीक्षा–2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा०) परीक्षा–2025 शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक आरती सिंह (DM and SP) ने संयुक्त रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों (examination centres) का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

दोनों अधिकारियों ने फिरोज गांधी इंटर कॉलेज कमालगंज, आर०पी० पी०जी० कॉलेज कमालगंज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़, राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़, म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़, डी०एन० पी०जी० कॉलेज फतेहगढ़, क्रिश्चियन इंटर कॉलेज फर्रूखाबाद तथा बद्री विशाल पी०जी० कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को नकलविहीन एवं सुचारु परीक्षा संचालन के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा में पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने केंद्रों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था का भी बारीकी से निरीक्षण किया।

प्रथम पाली में 6,343 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2,597 उपस्थित रहे, जबकि द्वितीय पाली में 6,343 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 2,581 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।अधिकारियों ने सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न होने पर संतोष व्यक्त किया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article