सुचिता व पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराने के दिए निर्देश
फर्रूखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक आरती सिंह (DM and SP) ने रविवार को संयुक्त राज्य/प्रवर अभियंता सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा–2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा–2025 के सुचारू व शांतिपूर्ण संचालन हेतु विभिन्न परीक्षा केंद्रों (examination centres) का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने फिरोज गांधी इंटर कॉलेज कमालगंज, आर.पी. पी.जी. कॉलेज कमालगंज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़, राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़, म्युनिसिपल इंटर कॉलेज फतेहगढ़, डी.एन. पी.जी. कॉलेज फतेहगढ़, क्रिश्चियन इंटर कॉलेज फर्रूखाबाद तथा बद्री विशाल पी.जी. कॉलेज पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छता, अनुशासन, सीसीटीवी कैमरे की कार्यप्रणाली, पेपर लाने व सुरक्षित रखने की प्रक्रिया की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों को चेतावनी देते हुए कहा कि परीक्षा की शुचिता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने पुलिस बलों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी प्रकार की भीड़ या अव्यवस्था न होने दी जाए। सभी केंद्रों पर महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई थी। जानकारी के अनुसार, परीक्षा की प्रथम पाली में 6343 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2597 एवं द्वितीय पाली में 6343 में से 2581 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा जिलेभर में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में सम्पन्न हुई।


