फर्रुखाबाद: थाना शमसाबाद में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस (Thana Samadhan Diwas) पर जिलाधिकारी (DM) आशुतोष कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक (SP) आरती सिंह संयुक्त रूप से पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जन-सुनवाई के दौरान दोनों अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनता की समस्याओं का समाधान समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाना चाहिए। उन्होंने अधीनस्थों को चेतावनी दी कि लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।थाना समाधान दिवस पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और नगरवासी पहुंचे, जिनकी शिकायतें भूमि विवाद, पुलिस कार्रवाई, राजस्व संबंधी और स्थानीय स्तर की समस्याओं से जुड़ी हुई थीं।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लोगों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर स्तर पर उनके साथ खड़ा है और प्रत्येक समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।