फर्रुखाबाद। आगामी रामनगरिया मेला को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शनिवार को जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने गंगा तट स्थित पांचाल घाट पहुंचकर मेले की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने मेले के आयोजन स्थल का विस्तृत जायजा लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड को निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र का पुराने लेआउट के आधार पर सर्वेक्षण कराकर सटीक माप लिया जाए। साथ ही सम्पूर्ण क्षेत्र का समतलीकरण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के आदेश दिए, ताकि श्रद्धालुओं और व्यापारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।डीएम ने कहा कि रामनगरिया मेला जनपद की पहचान और आस्था से जुड़ा ऐतिहासिक आयोजन है, इसलिए इसकी तैयारी में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, जल निकासी और यातायात नियंत्रण की रूपरेखा भी जल्द तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सदर, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मेला क्षेत्र में किए जाने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा पर चर्चा की और समयबद्ध ढंग से तैयारी पूर्ण करने पर बल दिया।प्रशासन का कहना है कि इस वर्ष रामनगरिया मेला अधिक आकर्षक और सुव्यवस्थित होगा, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें और मेले का ऐतिहासिक महत्व और भी बढ़े।
जिलाधिकारी व एसपी पहुंचे पांचाल घाट, दिए समतलीकरण के निर्देश


