करहल में एसडीएम सुनिष्ठा सिंह ने बांटे प्रपत्र, चार दिसम्बर तक चलेगा अभियान
मैनपुरी।
जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का शुभारंभ जिलाधिकारी के निर्देश पर शुरू हो गया है। इस अभियान के तहत विशेष रूप से करहल क्षेत्र में एसडीएम सुनिष्ठा सिंह ने मतदाता सूची सुधार एवं सत्यापन से संबंधित प्रपत्रों का वितरण किया।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों व बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करें और SIR फार्म भरवाने का कार्य समयबद्ध रूप से पूरा करें। अभियान के अंतर्गत मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, मृतकों के नाम हटाने तथा आवश्यक सुधार किए जाने का कार्य किया जाएगा।
एसडीएम सुनिष्ठा सिंह ने बताया कि यह कार्य 4 दिसंबर तक निरंतर चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत प्रत्येक बीएलओ को अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर प्रपत्र भरवाने होंगे ताकि आगामी चुनावों में किसी भी मतदाता का नाम छूटने न पाए।
उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे अपने पहचान पत्रों और आवश्यक दस्तावेजों के साथ सहयोग करें ताकि सूची पूरी तरह अद्यतन और त्रुटिहीन तैयार हो सके।






