फर्रुखाबाद। शनिवार को थाना कादरीगेट में आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने संयुक्त रूप से जनसमस्याओं की सुनवाई की। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और मौके पर ही कई मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए।
थाने पर सुबह से ही बड़ी संख्या में फरियादी अपनी-अपनी शिकायतें लेकर पहुँचे थे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक मामले की गहनता से समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस का उद्देश्य जनता को त्वरित न्याय दिलाना है, इसलिए किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाए।
डीएम आशुतोष द्विवेदी ने राजस्व विभाग, पुलिस व अन्य संबंधित विभागों को चेताया कि यदि किसी शिकायत का निस्तारण लापरवाही से किया गया, तो जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी आरती सिंह ने थाने के पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई के दौरान आने वाले फरियादियों के साथ व्यवहार सौम्य और सहायक हो, ताकि जनता का पुलिस पर विश्वास और मजबूत हो।
अधिकारियों ने मौके पर मौजूद राजस्वकर्मियों और लेखपालों से जमीनी विवाद, शिकायतों एवं लंबित प्रकरणों की विस्तृत जानकारी ली। कई शिकायतों पर तत्काल समाधान की कार्रवाई भी की गई।
थाना समाधान दिवस के दौरान क्षेत्रीय लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, उपनिरीक्षक, ग्राम प्रधान व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण है, इसलिए प्रत्येक अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी शिकायत अनसुनी न रह जाए।






