घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद पुलिस कर रही पूछताछ
संवाददाता गोंडा: जनपद के नगर कोतवाली अंतर्गत पोर्टर गंज स्थित एक शराब की दुकान (liquor shop) देर रात खुली होने पर रात चेकिंग के दौरान पूछ ताछ करने गए दीवान पर कुछ लोगों ने हमला (attack on diwan) कर दिया। बताया जाता है कि एससीपीएम चौकी पर कोबरा मोबाइल पर तैनात हेड कांस्टेबल सभाजीत रात्रि में गस्त के समय क्षेत्र की अंग्रेजी शराब की दुकान खुली मिलने पर सेल्समैन से पूछताछ करने के लिए पहुंचे ही थे और बातचीत कर रहे थे, तब तक दुकान के कर्मचारियों ने दीवान पर हमला कर दिया और मारपीट करते हुए सरकारी गाड़ी की चाबी छीन ली।
वहीं घटना की बाद किसी तरीके से दीवान सभाजीत भाग कर घटना से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया, तो तत्काल नगर कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार त्रिवेदी दलबल के साथ पहुंचकर स्थिति से अवगत होते हुए अपनी जांच करके कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
वहीं घटना की पुष्टि करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर विवेक त्रिवेदी ने बताया कि दीवान के साथ मारपीट को लेकर आधे दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है तथा कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है,मामले में कड़ी कार्यवाही की जाएगी।