अमृतपुर/फर्रुखाबाद: तहसील क्षेत्र में बाढ़ का पानी भरा होने के चलते चारों विद्युत उपकेंद्र बंद चल रहे है। राजेपुर उपकेंद्र बंद होने से थाने और सीएचसी तक में सप्लाई नहीं पहुंच रही है। इसलिए थाना राजेपुर में तैनात दीवान (Diwan) सर्वेश कुमार दो मंजिला आवासीय भवन की छत पर सोलर प्लेट (solar plate) लगाने की सीढ़ी से चढ़कर गए थे।वापस नीचे उतरते समय सीढ़ी पर से पैर फिसल गया और वह नीचे आ गिरे।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनन फानन में साथी पुलिस कर्मियों ने उन्हें सीएचसी राजेपुर में भर्ती कराया।प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल लोहिया चिकित्सक अमित वर्मा ने रेफर कर दिया।

जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती कर घायल दीवान का उपचार किया जा रहा है।उनके दाएं हाथ में फ्रैक्चर भी आ गया है। जिला अस्पताल लोहिया में थाना अध्यक्ष कामता प्रसाद सहित अन्य पुलिस कर्मी भी घायल के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे।