श्री गणेश लक्ष्मी की प्रतिमाओं पर महंगाई की मार, छोटी सी छोटी प्रतिमा सौ रुपए प्रति जोड़ा

0
19

फर्रुखाबाद | दीपावली पर होने वाले पूजन के लिए भगवान श्री गणेश व लक्ष्मी प्रतिमाओं पर महंगाई की मार देखी गया। कम से कम ₹100 और अधिकम ₹1500 तक कीमत की मूर्तियां बिकती रही। वहीं चांदी की मूर्तियां 7200 से शुरू हुईं।
पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष काफी महंगे है बावजूद इसके सके लोग पूजा के लिए गणेश लक्ष्मी की प्रतिमाएं ख़रीदीं। लखनऊ के माल की काफी खपत बनी रही है। लखनऊ की मूर्तियां लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं।
नगर के प्रमुख बाजार नेहरू रोड, स्टेट बैंक , पल्ला बाजार के अलावा गली मोहल्ले में भी दुकानें सजी हुई है जिम रंग-बिरंगे गणेश लक्ष्मी दिख रहे हैं। स्थानीय मिट्टी के कारीगरों द्वारा बनाई गई प्रतिमाएं भी लोगों को रास आ रही हैं। पल्ला मटिया के पास में बाजार में त्योहार को लेकर काफी रौनक दिखाई दे रही है। महिलाएं भी बढ़ चढ़ कर खरीदारी कर रही हैं बाजार सजा हुआ है। बाजार में प्रतिमाओं की दुकानें लग चुकी हैं । दीप पर्व को लेकर कई दिनों से तैयारियां चल रही हैं। बाजार में हर बार की तरह इस बार भी लक्ष्मी प्रतिमाओं की दुकानें लगी जिनकी संख्या अनेकों में रहती है। शुक्रवार को सुबह से यहां पर दुकानें लगना शुरू हो गई । शाम तक सभी दुकानें सज गई थीं। काफी वैरायटी के गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां भी है कानपुर आगरा लखनऊ ब बरेली से मूर्तियां मंगाई गई है। बाहर से आई मूर्तियां और स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाई गई मोतियों की बाजार में धूम बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here