फर्रुखाबाद। दीपावली पर्व के मद्देनज़र जनपद पुलिस अवैध पटाखों की बिक्री पर नियंत्रण लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में हथियापुर तिराहे के पास सब्जी की दुकान से पुलिस ने आधा कुंतल से अधिक आतिशबाजी बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक विजय कुमार व उनके हमराही जितेंद्र कुमार सोमवार को हथियापुर तिराहे के पास संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि पास की एक सब्जी की दुकान पर एक युवक अवैध रूप से आतिशबाजी बेच रहा है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी की, जिसमें दुकान से करीब 54 किलो आतिशबाजी का जखीरा बरामद किया गया।
पुलिस ने मौके से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसने पूछताछ में अपना नाम करण पुत्र सुनील कुमार निवासी हथियापुर बताया। आरोपी से बरामद आतिशबाजी को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाना लाया और विस्फोटक अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
उपनिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि दीपावली पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह चौकन्नी है। उन्होंने कहा कि, “किसी भी कीमत पर सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा। अवैध आतिशबाजी या विस्फोटक सामग्री बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस की छापेमारी की जानकारी मिलते ही हथियापुर बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई दुकानदारों ने तत्काल अपनी दुकानों से आतिशबाजी का सामान हटाना शुरू कर दिया।
पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि दीपावली के पर्व पर केवल मानक और लाइसेंस प्राप्त पटाखे ही प्रयोग करें, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना या नुकसान से बचा जा सके।





