लखनऊ| दीपावली पर संभावित हादसों और जलने की घटनाओं को देखते हुए लखनऊ के अस्पतालों में प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी प्रमुख सरकारी अस्पतालों को उच्च सतर्कता मोड पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को तत्काल इलाज उपलब्ध हो सके।
केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में चार विशेष बेड आरक्षित किए गए हैं और बर्न यूनिट में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम तैनात है। डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान ने अपनी इमरजेंसी में दस बेड अलग से तैयार किए हैं। बलरामपुर अस्पताल में पचास बेड और सिविल तथा डॉ. रामसागर मिश्र अस्पतालों में बीस-बीस बेड रखे गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दीपावली की रात में पटाखों से झुलसने या धुएं से सांस लेने में दिक्कत जैसी शिकायतें सबसे अधिक आती हैं। इसी को देखते हुए शहर के सभी सीएचसी और पीएचसी केंद्रों में भी डॉक्टरों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि हर अस्पताल में बर्न क्रीम, सिल्वर नाइट्रेट और ऑक्सीजन सप्लाई की जांच कर ली गई है। इसके अलावा हर एंबुलेंस से अस्पतालों के बीच आपसी समन्वय स्थापित किया गया है ताकि किसी भी घायल को उपचार में देरी न हो।
दीपावली की खुशी में सुरक्षित रहने का संदेश देते हुए प्रशासन ने नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है और कहा कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना पर तुरंत 108 हेल्पलाइन या नजदीकी अस्पताल से संपर्क करें।




