दीपावली पर लखनऊ: स्टॉक मार्केट एक घंटे के लिए खुलेगा, मेट्रो व अस्पताल तैयार**

0
28

लखनऊ: दीपावली के मौके पर मंगलवार को *स्टॉक मार्केट में छुट्टी* रहेगी, लेकिन परंपरा के अनुसार *मुहूर्त ट्रेडिंग एक घंटे के लिए* आयोजित की जाएगी। यह ट्रेडिंग मंगलवार को दोपहर *1:45 बजे से 2:45 बजे तक* चलेगी। इस दौरान निवेशक स्टॉक की *खरीद-बिक्री और ट्रेडिंग* कर सकेंगे। लखनऊ में अनुमानित *सात से आठ सौ करोड़ रुपये* का कारोबार होने की संभावना जताई जा रही है।

दीपावली के अवसर पर *लखनऊ मेट्रो की सेवाओं में बदलाव* किया गया है। 20 अक्टूबर को मेट्रो सुबह *6 बजे से शाम 6 बजे* तक ही चलेगी। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय अमौसी और मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशनों से ट्रेन सेवाएं सुबह छह बजे और शाम सात बजे आखिरी ट्रेन के रूप में उपलब्ध होंगी। मंगलवार से मेट्रो फिर सामान्य समय, यानी सुबह छह बजे से रात 10:30 बजे तक चलेगी।

दीपावली पर *अस्पतालों में आपात स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी* की गई है। बर्न यूनिट, इमरजेंसी और आईसीयू में बेड आरक्षित किए गए हैं। डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की टीमें तैनात की गई हैं। केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में चार बेड, बलरामपुर अस्पताल में 50 बेड, लोकबंधु अस्पताल में 10 और सिविल अस्पताल में 20 बेड तैयार किए गए हैं।

विशेष ध्यान दिया गया है कि *पटाखों से घायल लोगों का तुरंत इलाज* हो सके। प्लास्टिक सर्जरी, नेत्र, हड्डी और त्वचा रोग विशेषज्ञों को तैनात किया गया है। बीकेटी के राम सागर मिश्र चिकित्सालय में भी 20 बेड तैयार हैं। सभी अस्पतालों, सीएचसी और पीएचसी में विशेष इंतजाम किए गए हैं और जरूरी दवाओं का स्टॉक जुटा लिया गया है।

*एंबुलेंस सेवाएं 24 घंटे अलर्ट पर* रहेंगी। 108 और 102 एंबुलेंस सभी आपात स्थितियों के लिए तैयार हैं। विशेष रूप से उन्हें दुर्घटना संभावित क्षेत्रों, थानों और प्रमुख बाजारों के नजदीक तैनात किया गया है। नागरिक किसी भी अनहोनी की स्थिति में सीधे इन नंबरों पर संपर्क कर मदद प्राप्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here