यूथ इंडिया संवाददाता
मोहम्बदाबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव तेरा में रिटायर्ड फौजी हरिनंदन सिंह के 38 वर्षीय पुत्र भानु प्रताप उर्फ सचिन की घर से बाहर लगे बिजली पोल के स्टीव वायर में करंट आने से दर्दनाक मृत्यु हो गई।
विवरण के अनुसार*परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, भानु प्रताप रोज की तरह सुबह शौच के बाद तैयार होकर अपने खेतों का निरीक्षण करने के लिए अपने ई-रिक्शा से निकले थे। सुबह करीब 6:30 बजे घर से निकले भानु प्रताप जब घर से दस कदम की दूरी पर लगे बिजली पोल के पास पहुंचे, तो उनके ई-रिक्शा का संपर्क स्टीव वायर से हो गया, जिसमें करंट आ रहा था।
भानु की चीख सुनकर परिजन दौडक़र आए और बांस की सहायता से स्टीव वायर को हटाया। आनन-फानन में भानु प्रताप को प्राइवेट अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन रास्ते में गैसिंगपुर के पास ही उनकी मृत्यु हो गई। भानु प्रताप प्राथमिक विद्यालय गैसिंगपुर में अनुदेशक कला वर्ग के पद पर तैनात थे। उनके परिवार में पत्नी किरण देवी, जो विकलांग हैं, और तीन छोटे बच्चे – 6 वर्षीय सिद्धि, 5 वर्षीय अभिनय, और 3 वर्षीय रितिका हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर नायब तहसीलदार हर्षित कुमार और कोतवाली प्रभारी मनोज भाटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसआई सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के भाई भूपेंद्र और आस-पास के लोगों ने बताया कि 15-20 दिन पहले बिजली विभाग की एक टीम गांव में चेकिंग के लिए आई थी। उस समय भी इस लटकते हुए स्टीव वायर की शिकायत की गई थी, लेकिन बिजली